आम के पत्तों में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ऐसे में इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंटी-बैक्टीरियल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार हो सकते हैं।
आम के पत्तों में विटामिन सी, ए और पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
अगर आप आम के पत्तों का फेस पैक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए हल्दी पाउडर और गुलाब जल की जरूरत होगी।
फेस पैक तैयार करने के लिए 4-5 ताजे आम के पत्ते, 1-2 चम्मच हल्दी पाउडर और कुछ बूंदे गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार करें।
फेस पैक बनकर तैयार होने के बाद चेहरे को साफ करें और हल्के हाथों से इसे लगाएं और करीब 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धोएं।
अगर आप हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने और पिंपल्स को कम करने में मदद मिल सकती है।
अगर आपको आम के पत्तों से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com