कहते हैं न कि ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है।
इसी कहावत के मुताबिक एक लड़का एक झटके में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक बन गया है।
अनुमान के मुताबिक इस लड़के की संपत्ति भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा की निजी संपत्ति से चार गुना अधिक हो गई है।
मौजूदा वक्त में रतन टाटा की निजी संपत्ति करीब 4000 करोड़ रुपये है।
लड़के ने अब दुनिया के एक सबसे महंगे इलाके कैलिफोर्निया के सबअर्बन हॉलीवुड्स हिल्स में अपने लिए कोठी खरीदी है।
इस कोठी की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
यह पूरी कहानी करीब तीन माह पुरानी है। नवंबर महीने में 30 वर्षीय एक अमेरिकी युवक एडविन कास्त्रो को दो बिलियन डॉलर की एक लॉटरी लगी थी।
यह राशि भारतीय रुपये में 16,407 करोड़ रुपये बैठती है। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ी लॉटरी जीत थी।