बालों के लिए वरदान है नारियल का दूध, मिलते हैं 4 फायदे


By Arbaaj08, Jan 2025 07:30 AMnaidunia.com

बालों के लिए नारियल का दूध फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं कि बालों में नारियल का दूध कैसे लगाना चाहिए।

नारियल का दूध

नारियल का दूध बनाने के लिए उसके गूदे को निकाल लें और कद्दूकस करके मलमल के कपड़े में डालकर निचोड़कर नारियल का दूध निकाल लें।

बाल टूटना कम

अगर आप बालों में नारियल का दूध लगाती हैं, तो बाल टूटने की समस्या धीरे-धीरे कम हो लगती है। बाल टूटने की समस्या में यह कारगर होता है।

डैंड्रफ से निजात

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं, तो बालों में नारियल का दूध इस्तेमाल कर सकती है। इसका दूध काफी हद तक डैंड्रफ को खत्म करता है।

बालों की ग्रोथ

अगर किसी के बाल न बढ़ रहे हो, तो भी नारियल का दूध फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका दूध बालों को बढ़ाता है।

सफेद बाल करे कम

सफेद बालों की समस्या विटामिन बी12 की कमी से होते हैं। वहीं नारियल का दूध विटामिन बी12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को सफेद होने से रोकता हैं।

ऐसे लगाएं नारियल का तेल

2 चम्मच नारियल का दूध लें उसमें 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इनको चूल्हे पर रखकर हल्का गुनगुना करें और बालों में लगाएं। 10-15 मिनट बाद शैंपू कर लें।

बालों से जुड़ी समस्याओं में नारियल का दूध फायदेमंद होता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नाक छिदवाने के बाद पक जाए तो करें ये 5 देसी उपाय