इंसान की मुसीबत के पीछे उसका सबसे बड़ा कारण उसकी कमी ही होती है। रोगों से लेकर बढ़ते खर्च और विवाह में देरी सब कुछ गलतियों से होते हैं।
आइए ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यह जानने की कोशिश करते हैं घर में छिपी कौन सी गलतियां इंसान के जीवन में बर्बादी का कारण बनती है।
घर में यदि बेवजह पानी की बर्बादी होती है, टूटे हुए बर्तन के उपयोग होते हैं या चटका हुआ शीशा रखा हुआ है तो यह धन हानि का कारण बनती है।
सबसे पहले पानी की बेवजह बर्बादी पर आपको अंकुश लगाने की जरूरत है। अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा गरीबों की झोली में जरूर दें।
घर में अक्सर क्लेश होना या लड़ाई झगड़े होते रहना, लोगों के बीच अच्छे विचार न हो, तो ऐसे घर में कभी भी तरक्की नहीं हो सकती है।
घर में आपसी भेदभाव कम करें और शांति बनाए रखें। महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। नियमित रूप से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।
यदि आपके घर में सूर्य का प्रकाश न आता हो, दीवारों पर सीलन हो, कमाई का तरीका गलत हो और पूजा स्थान ठीक न हो तो यह बीमारी का कारण बनता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।