अच्छी नींद के लिए रात को पीएं ये 4 ड्रिंक्स


By Arbaaj03, Nov 2023 10:19 AMnaidunia.com

नींद

आजकल की दौड़ती-भागती लाइफस्टाइल में नींद का न आना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। नींद न आने के कारण किसी भी काम को करने का मन नहीं करता है।

नींद की कमी

भरपूर मात्रा में नींद न लेना सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नींद के कारण आलस, कमजोरी और आंखों के नीचे कालापन हो सकता है।

क्या पिएं?

रात को अच्छी नींद के लिए जरूरी है कि आप सोने से पहले ऐसी चीजों का सेवन करें, जो नींद लाने में मददगार हो।

गर्म दूध

रात को अगर सुकून वाली नींद चाहते है, तो सोने से 30 मिनट पहले हल्का गर्म दूध पिएं। गर्म दूध पीने से शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिलती है और जल्द ही नींद भी आती है।

अश्वगंधा चाय

रात को सोने से कुछ समय पहले अश्वगंधा की चाय को पिएं। अश्वगंधा चाय तनाव से मुक्त करता है जिसके कारण अच्छी नींद आती है।

हल्दी दूध

हल्दी दूध भारतीय घरों में काफी पिया जाता है। इसको पीने से शरीर से की बीमारियां दूर रहती है, लेकिन रात को नींद के लिए भी हल्दी दूध का सेवन किया जा सकता है।

हर्बल टी

अच्छी नींद के लिए रात को हर्बल टी को भी पिया जा सकता है। हर्बल टी पीने से तनाव कम होता है और गहरी नींद आती है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह या फिर शाम, वर्कआउट करने का क्या है बेस्ट समय? जानें