कमर 36 से 32 करने के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज


By Arbaaj27, May 2025 02:10 PMnaidunia.com

अगर आपकी कमर ज्यादा मोटी या चर्बी बढ़ गई हैं, तो कुछ एक्सरसाइज करने चाहिए। एक्सरसाइज की मदद से कमर पतली हो सकती है।

कमर कम करने वाले एक्सरसाइज

अक्सर लोगों की कमर 36 हो जाती हैं, जो उन्हें पसंद नहीं होती है। 36 कमर को 32 बनाने के लिए रोजाना 4 एक्सरसाइज करने चाहिए।

रस्सी कूदें

कमर की साइज को कम करने के लिए रस्सी कूदना चाहिए। यह एक आसान और बेहतरीन एक्सरसाइज है। रोजाना सुबह कम से कम 15 मिनट रस्सी कूदें।

बर्पी एक्सरसाइज करें

कमर की 36 साइज को 32 करने के लिए के लिए बर्पी एक्सरसाइज करना चाहिए। बर्पी एक्सरसाइज कमर की चर्बी को कम करता है।

नी टू एल्बो एक्सरसाइज करें

कमर पतली करने के लिए नी टू एल्बो एक्सरसाइज फायदेमंद होती है। इस एक्सरसाइज से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होती है।

हील टच एक्सरसाइज करें

हील टच एक्सरसाइज करने से पेट की मांसपेशियां मजबूत और कमर पर जमी फैट कम होती है, क्योंकि कैलोरी बर्न होती है।

कमर होगी कम

इन 4 एक्सरसाइज को की मदद से कमर को 36 से 32 किया जा सकता है। एक्सरसाइज के साथ ही, हेल्दी और फाइबर वाली डाइट लें।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिनभर कुर्सी पर बैठने से अकड़ गई है कमर? ऐसे पाएं आराम