पसीने से होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए करें ये 4 घरेलू उपाय


By Arbaaj20, May 2025 03:30 PMnaidunia.com

अगर आप गर्मी में निकले वाले पसीने से परेशान हैं और खुजली भी हो रही है, तो 4 घरेलू उपाय करके खुजली से राहत पा सकते है।

गर्मी में पसीना

शरीर से पसीना निकलने के कारण खुजली की समस्या होती है। खुजली की इस समस्या को घरेलू उपायों से दूर कर सकते हैं।

एलोवेरा का घरेलू उपाय

पसीने से होने वाली खुजली को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धोएं।

नारियल तेल का घरेलू उपाय

खुजली को दूर करने के लिए नारियल तेल लगाना चाहिए। इस तेल में बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं।

सेब के सिरके का घरेलू उपाय

सेब के सिरके में एंटी माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए होते हैं, जो खुजली को खत्म कर सकते हैं। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में सेब का सिरका मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से साफ करें।

बेकिंग सोडा का घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा पेस्ट लगाकर भी पसीने से होने वाली खुजली को कम कर सकते हैं। सोडा में पानी की बूंद मिलाकर पेस्ट बनाएं और खुजली वाली जगह पर लगाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें।

खुजली होगी दूर

अगर आप इनमें से किसी भी 1 घरेलू उपाय को करते हैं, तो पसीने वाली खुजली दूर हो सकती है। उपाय को 1-2 बार करने से असर दिखने लगेगा।

घरेलू उपाय काफी असरदार साबित होते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

50 के बाद भी हड्डियां रहेंगी मजबूत, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें