चेहरे पर ऑयल आना आम बात है, लेकिन चेहरे पर ज्यादा आने लगे, तो इसके 4 बड़े कारण हो सकते हैं। आज हम इस बारे में आपको विस्तार से बताएंगे-
हमारे शरीर में सीबम मौजूद होता है, जो तेल बनाने के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में आपकी त्वचा में सीबम की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो ऑयली स्किन की समस्या हो सकती है।
जब आप प्रेग्नेसी, पीरियड्स या प्यूबर्टी की अवस्था में होते हैं, तो ऐसे में सीबम की मात्रा बढ़ सकती है। जिसके कारण ऑयली स्किन की समस्या हो सकती है।
अगर आप अपनी त्वचा के मुताबिक, स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इससे चेहरे के पोर्स बंद हो सकते हैं, जो ऑयली स्किन का कारण बन सकता है।
अगर आप दिन में ज्यादा फेस वॉश करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है, जिसके कारण शरीर में सीबम का उत्पादन ज्यादा होने लगता है।
ज्यादा फास्ट फूड्स और गलत जीवनशैली के कारण तनाव बढ़ सकता है, जो शरीर में सीबम के उत्पादन को बढ़ा सकता है।
अगर आपको ऑयली स्किन की समस्या काफी समय से है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com