नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। यह त्योहार 9 दिनों का होता है। अगर 9 दिनों में 4 संकेत मिल जाए, तो समझ लें कि मां दुर्गा आपके खुश हो चुकी है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सपने में मां दुर्गा दिखती है, तो समझ लें कि आपसे मां काफी खुश है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि नवरात्रि में लगाए हुए ज्वारे के रंग सफेद या हरे हो रहे है, तो यह भी मां दुर्गा के प्रसन्न होने का संकेत होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि घर के किसी सदस्य को नवरात्रि के दौरान कोई बड़ी अच्छी खबर मिली है, तो समझ लें कि मां दुर्गा आपसे प्रसन्न हो चुकी है।
नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाई जाती है, जिसको जलाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है। यदि यह अखंड ज्योति नौ दिनों तक जलती रहती है, तो यह भी उनके प्रसन्न होने का संकेत है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान इन 4 संकेतों का मिलना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता हैं कि आपके परिवार पर मां दुर्गा की कृपा है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।