Kidney खराब होने पर पैरों में दिखाई देते हैं ये 4 लक्षण


By Arbaaj26, Mar 2025 11:13 AMnaidunia.com

शरीर की किडनी खराब होने पर पैरों में 4 लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आइए इन लक्षणों के बारे में जानते हैं-

किडनी का ठीक रहना है जरूरी

अगर शरीर सुचारू रूप से चलना चाहते हैं, तो किडनी का दुरुस्त रखना जरूरी है, क्योंकि किडनी खराब होने पर कई काम प्रभावित होते हैं।

पैरों में सूजन होता है किडनी का लक्षण

किडनी खराब होने पर शुरुआती लक्षण पैरों में नजर आते हैं। अगर आपके पैरों में सूजन लंबे समय से मौजूद है, तो यह किडनी खराब का लक्षण हो सकता है।

पैरों में खुजली होना किडनी खराब का लक्षण

पैरों में खुजली होना आम बात है। लेकिन लगातार बिना वजह या किसी कीड़े के काटे खुजली हो रही है, तो किडनी खराब का संकेत हो सकता है।

पैरों में त्वचा का रंग बदलना है किडनी का लक्षण

त्वचा के रंग बदलने से भी किडनी खराब का संकेत मिलता है। अगर पैरों की त्वचा भूरे या बैंगनी दिखाई दे रही है, तो यह भी किडनी खराब का लक्षण हो सकता है।

पैरों में दर्द होना किडनी खराब का लक्षण

कई लोगों की किडनी खराब होने पर पैरों में दर्द और ऐंठन की समस्या देखने को मिलती है। लगातार यह समस्या होने पर किडनी खराब का संकेत मिलता है।

इन 4 संकेतों से किडनी खराब होने की पहचान हो सकती है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोजाना सिर्फ 2 पत्ते खाने से मर्द बुढ़ापे में भी बने रह सकते हैं जवान