किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये 4 लक्षण


By Arbaaj14, Sep 2024 03:33 PMnaidunia.com

किडनी शरीर का अहम अंग होता है। किडनी शरीर से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ निकालती है। इसके साथ ही, किडनी खून को भी साफ करने का काम करता है।

किडनी खराब के लक्षण

किडनी खराब होना शरीर के लिए खतरनाक माना जाता है। किडनी खराब होने से पहले कुछ लक्षण शरीर में दिखने लगती है।

पेशाब में जलन

अगर किसी व्यक्ति को पेशाब करते समय जलन हो रही है या फिर पेशाब का रंग और स्मैल बदल रहा है, तो किडनी के खराब होने का लक्षण हो सकता है।

सांस है फूलता

किडनी खराब होने की शुरुआती लक्षण में से एक सांस का फूलना भी माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी आ रही है, तो किडनी की समस्या हो सकती है।

स्किन में खुजली

किडनी के खराब होने पर शरीर में विषाक्त पदार्थों के जम जाने के कारण शरीर के त्वचा के ऊपर रैशेज और खुजली होने लगती है।

बॉडी में सूजन

शरीर में सूजन कई कारणों से आ जाता है, लेकिन शरीर का सूजना किडनी खराब होने शुरुआती लक्षण में शामिल है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोटापे से बचने के लिए खाएं ये 4 चीजें