कैल्शियम की कमी से नाखून में दिखते हैं 4 लक्षण


By Arbaaj16, Jan 2025 04:44 PMnaidunia.com

कैल्शियम की कमी होने से शरीर पर बुरा असर पड़ता है। खासकर कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां, दांत और नाखून कमजोर होते हैं।

कैल्शियम हैं मिनरल

बता दें कि कैल्शियम एक मिनरल है, जो शरीर के कई अंगों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसकी कमी होने से नाखून में 4 लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

टूटने लगते हैं नाखून

जब शरीर में कैल्शियम की कमी होती है, तो आपके नाखून टूटने लगते हैं। अगर आपके नाखून टूट रहे हैं, तो समझ लें कि कैल्शियम की कमी हो रही है।

नाखून होने लगते हैं कमजोर

यदि किसी के नाखून कमजोर हो रहे है यानी छुने पर लग रहा है कि पहले से कमजोर हो है, तो यह भी शरीर में कैल्शियम की कमी का संकेत है।

धीरे-धीरे बढ़ते हैं नाखून

अक्सर जब कम नाखून काटते हैं, तो कुछ दिनों में ही बढ़ने लगती है। लेकिन आपके नाखून धीरे-धीरे बढ़ रही हैं, तो यह भी कैल्शियम की कमी का लक्षण हो सकता है।

बदल जाता हैं नाखून का रंग

आमतौर पर सभी लोगों के नाखून सफेद ही होते हैं, लेकिन किसी के नाखून का रंग पीला हो रहा है, तो कैल्शियम की कमी के कारण यह हो सकता है।

कैल्शियम की कमी

शरीर में जब कैल्शियम की कमी होने लगती है, तो यह 4 लक्षण दिखाई देते हैं। इसको दूर करने के कैल्शियम फूड्स डाइट में शामिल करें।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कौन से फल छिलके सहित खाने चाहिए?