ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को कई बार लोग इग्नोर करते हैं, तो आगे चलकर गंभीर समस्या बन जाती है। आइए जानते हैं कि सोते समय ब्रेन ट्यूमर के कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं-
जब दिमाग में कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं, तो गांठ बन जाती है, जिसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर के शुरुआत होते ही संकेत मिलने लगते हैं।
रात को सोने के बाद बार-बार नींद का टूटना ब्रेन ट्यूमर का लक्षण माना जाता है। दरअसल, ट्यूमर से उन हिस्सों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, जो नींद को कंट्रोल करते हैं।
सिरदर्द होना आम बात है, लेकिन बार-बार सिर में दर्द होना सामान्य नहीं होता है। सोते समय तेज सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का लक्षण माना जाता है।
ब्रेन ट्यूमर के कारण रात में पसीना भी आता है, क्योंकि ट्यूमर से दिमाग का हाइपोथैलेमस क्षेत्र प्रभावित हो होता है।
रात में उल्टी आना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। दिमाग में बढ़े हुए प्रेशर के कारण उल्टी की समस्या हो सकती है।
अगर आपके रात में सोते समय इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए।