भारत में नगद की लेन-देन के बदले लोग UPI से पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें चोरी और पैसे गिरने का खतरा बहुत कम हो जाता है। ऐसे में UPI की पेमेंट करने के दौरान ये बातें जरूर याद रखें।
आज के दौर में सब चीज ऑनलाइन हो रही है। इसलिए, फ्रॉड और चोरी भी ऑनलाइन की जा रही है। ऐसे में आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
कभी भी अनजान QR कोड को स्कैन नहीं करना चाहिए। इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है। साथ ही, पैसा भी कट सकता है।
आमतौर पर सरकार पब्लिक Wi-Fi की सुविधा दे रही है, लेकिन हैकर्स इससे लोगों का डाटा चोरी कर सकते हैं। इसलिए, कभी भी पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल कर पेमेंट ना करें।
UPI पासवर्ड कभी आसान ना बनाएं। इसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। इसलिए, पासवर्ड मजबूत और मुश्किल होना चाहिए।
अगर आप इन बातों को ध्यान रखने हैं, इसके बावजूद फ्रॉड हो जाता है, तो ऐसे में बैंक में तुरंत कॉल कर जानकारी दें। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।
अगर आप इन बातों को ध्यान रखते हैं, तो इससे आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाती है।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com