पेट और कमर की चर्बी होगी कम, करें 4 योगासन


By Arbaaj08, Oct 2024 02:29 PMnaidunia.com

अनहेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से पेट और कमर वाले हिस्से पर चर्बी जमने लगती है, जिसके कारण बॉडी शेप खराब होता है।

योगासन से कम होगी चर्बी

पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए योगासन करना चाहिए। योगासन करने से शरीर भी बिल्कुल दुरुस्त रहता है।

त्रिकोणासन करें

त्रिकोणासन पेट और कमर की चर्बी को आसानी से कम कर सकता है। इस योगासन से डाइजेशन में सुधार भी होता है।

पादहस्तासन करें

पादहस्तासन को करते समय आगे झुकते समय आंत पूरी तरह से संकुचित हो जाती है, जो फैट को बर्न करती है और धीरे-धीरे पेट और कमर की चर्बी छूमंतर होती है।

कोणासन करें

कोणासन पेट के हिस्से पर बहुत दबाव बनाता है, जो पेट और कमर की चर्बी को कम करने में मददगार होती है।

वृक्षासन करें

इस योगासन को करने से भी पेट और कमर की चर्बी दूर हो सकती है। वृक्षासन करना कभी आसान है। इस आसान को रोजाना 5-10 मिनट तक करें।

दूर होगी चर्बी

इन 4 योगासन को करने से पेट और कमर तेजी से कम होती है। इन योगासन को रोजाना कम से कम 10-10 मिनट करें।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रूखे और झड़ते बालों से के लिए घर पर बनाएं भृंगराज तेल