नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा क्यों की जाती हैं?
By Prakhar Pandey2023-03-25, 09:39 ISTnaidunia.com
नवरात्रि का चौथा दिन
नवरात्रि के चौथें दिन यानि आज मां कुष्मांडा की पूजा करने के पीछे का महत्व, पूजन की विधि और ये महत्वपूर्ण जानकारियां जानिए।
मां कुष्मांडा
मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों की सभी कामनाएं पूर्ण होती और माता उनके कष्ट काटती हैं।
महत्व
मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी भी कहते है। मां के हाथों में कमल, कमंडल,धनुष, बाण, चक्र, गदा, और अमृत कलश सुशोभित होता हैं।
पूजा की विधि
माता रानी के चौथे दिन के स्वरुप के पूजा में मां को लाल फूल, धूप, फल, ड्राईफ्रूट्स, अक्षत, सफेद कुम्हड़ा, गंध और धूप अर्पित करें। इन सबके बाद मां को हलवे और दही का भोग लगाए।
पूजन
मां का अच्छे से पूजन करने के बाद, उनकी आरती करके भोग लगाए प्रसाद को लोगों में बांट दे। मां के इस अवतार की पूजा से आपकी सभी कठिनाइया दूर होंगी।
भोग और रंग
मां को भोग में मालपुआ काफी पसंद होता हैं। शास्त्रों के अनुसार मां को हरा रंग भी प्रिय होता हैं, इसलिए अगर मुमकिन हो तो इसी रंग का वस्त्र घारण कर माता की पूजा करें।
दीया
मां कुष्मांडा को घी का दीपक जलाकर अपने पूरे तन-मन-धन से पूजा की शुरुआत करें।
कथा
शास्त्रों के अनुसार जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था तब मां कुष्मांडा ने ब्रह्मांड की रचना कर सृष्टि की आदिशक्ति बन गई थीं। माता कुष्मांडा सूर्यमंडल के भीतर के लोक में निवास करती हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
नवरात्र में ऐसे सजाएं माता की चौकी, सभी करेंगे वाह-वाह