फिटकरी और एलोवेरा जेल दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों को आपस में मिलाकर लगाने से त्वचा को कई लाभ मिल सकते हैं।
फिटकरी और एलोवेरा जेल को मिलाकर नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा पर हुए मुहांसों की समस्या को ठीक करने में सहायता मिल सकती है।
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो गर्मियों के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकता है।
कई बार त्वचा की पोर्स ओपन हो जाती है, जिसके कारण चेहरे पर गंदगी जमा हो सकती है। ऐसे में इन्हें आपस में मिलाकर इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स टाइट करने में मदद मिलती है।
त्वचा पर पिंपल्स होने के कारण दाग-धब्बों की समस्या हो सकती है। ऐसे में एलोवेरा जेल और फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में सिर पर एलोवेरा जेल और फिटकरी इस्तेमाल करने से बालों को पोषण देने और डैंड्रफ दूर करने में मदद मिल सकती है।
अगर आपको एलोवेरा जेल और फिटकरी से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com