लेमनग्रास ऑयल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा पर चांद जैसा नूरानी निखार लाने में मदद मिल सकती है।
इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में सहयाक हो सकते हैं।
अगर आप ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं, तो इसे कंट्रोल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2-3 बूंदे लेमनग्रास ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होने के कारण त्वचा पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने को दूर करने में सहायता मिल सकती है।
अगर आप रोजाना लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा को निखारने और ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है।
कई लोगों को ओपन पोर्स की समस्या होती है, जिसके कारण उनके चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में लेमनग्रास को इस्तेमाल करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आपको लेमनग्रास ऑयल से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com