हेल्दी स्किन के लिए 5 जरूरी विटामिन्‍स


By Sahil21, Oct 2024 08:00 PMnaidunia.com

हेल्दी स्किन के लिए विटामिन्स

त्वचा को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो डाइट में कुछ जरूरी विटामिन्स शामिल कर लें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये विटामिन स्किन संबंधी समस्याओं का खतरा कम करते हैं।

विटामिन C

त्वचा को कोमल और झुर्रियों रहित बनाने के लिए विटामिन C की जरूरत होती है। इस विटामिन की कमी होने पर त्वचा पर रूखापन नजर आने लगता है।

विटामिन E

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर विटामिन E त्वचा को धूप से बचाने में मदद करता है। साथ ही, यह स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है।

विटामिन A

त्वचा की कोशिकाओं को दोबारा बनाने का काम विटामिन A करता है। इस विटामिन की मदद से त्वचा को चमकदार भी बनाया जा सकता है।

विटामिन D

यह विटामिन त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इससे स्किन संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान भी हो जाता है।

विटामिन K

स्किन के घावों को भरने का काम विटामिन K करता है। इतना ही नहीं, स्किन पर नजर आने वाले डार्क सर्कल्स भी दूर करने में यह विटामिन मददगार है।

त्वचा पर आएगा नेचुरल निखार

शरीर में इन पांच महत्वपूर्ण विटामिन्स की कमी नहीं होगी तो चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा। बशर्ते इन विटामिन से रिच फूड्स को डाइट का हिस्सा बनाना होगा।

स्किन समस्याएं होंगी दूर

स्किन को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करना शुरू कर दें। वरना त्वचा संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 5 योगासन करते ही दूर हो जाता है तनाव