डिनर के बाद जरूर करें 5 योगासन


By Ram Janam Chauhan31, Mar 2025 03:48 PMnaidunia.com

अक्सर लोग रात में डिनर करने के बाद तुरंत सो जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से पाचन और सेहत पर बुरा प्रभाव हो सकता है। इसलिए, आज हम कुछ योगासन बताएंगे, जिस भोजन करने के बाद करना चाहिए-

पवनमुक्तासन करें

रात में डिनर करने के बाद पवनमुक्तासन करने से पेट दर्द, गैस और पाचन संबंधी अन्य समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

वज्राजन करें

भोजन करने के बाद व्रजासन योगा को करना लाभदायक हो सकता है। साथ ही, इससे पाचन शक्ति भी सुधर सकती है।

गोमुखासन करें

भोजन करने के बाद गोमुखासन करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है।

बालासन करें

दिनभर के तनाव और अच्छी नींद के लिए डिनर करने के बाद बालासन करना लाभदायक हो सकता है।

भुजंगासन करें

अगर आप रात में डिनर के बाद भुजंगासन करते हैं, तो इससे पेट की मांसपेशियों और पाचन शक्ति को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको योग करते समय किसी तरह की समस्या है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

Uric Acid को सुबह की इन 3 आदतों से करें कंट्रोल