बिना एक्सरसाइज वजन घटाना है? ट्राई करें ये 5 ड्रिंक्स


By Lakshita Negi31, Mar 2025 02:40 PMnaidunia.com

गर्मियों में वेट लॉस करना आसान होता है। ऐसे में वेट लॉस को और इफेक्टिव करने के लिए कुछ ड्रिंक्स आपकी मदद कर सकती है। ठंडी, हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स को पीने से न सिर्फ शरीर हाइड्रेटेड रहेगा, बल्कि वेट भी जल्दी कम होगा। आइए जानें गर्मियों के लिए कुछ खास वेट लॉस ड्रिंक्स।

नींबू-पुदीना डिटॉक्स वाटर

नींबू और पुदीने से बनी ड्रिंक न सिर्फ शरीर को डिटॉक्स करती हैं, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करती है। इससे डाइजेशन अच्छा होता है और वेट लॉस में मदद होती है।

नारियल पानी

नारियल पानी हल्का, न्यूट्रिशियस होता है, इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है, जिससे वेट आसानी से कम होता है।

छाछ (बटरमिल्क)

गर्मियों में ठंडी और हल्की छाछ पीने से डाइजेशन हेल्दी होता है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट की हेल्थ को अच्छा करते हैं और वेट लॉस में मदद करते हैं।

तरबूज स्मूदी

तरबूज में 90% पानी होता है, जिससे यह शरीर को हाइड्रेट करता है। इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है और फाइबर ज्यादा होते हैं, जो वेट कम करने में मदद करते हैं।

खीरा और नींबू ड्रिंक

खीरा और नींबू की ड्रिंक पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर डिटॉक्स होता है। इसे पीने से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है और वेट लॉस में भी मदद होती है।

सौंफ का पानी

सौंफ को रात में भिगोकर उसका पानी सुबह पीने से डाइजेशन अच्छा होता है और ब्लोटिंग कम होती है। इससे शरीर की अंदर से सफाई होती है और वेट लॉस में मदद मिलती है।

गर्मियों में वेट कम करने के लिए इन ड्रिंक्स को आप भी जरूर ट्राई करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

Kidney को शुद्ध कैसे करें?