ये हैं लिवर कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण


By Ritesh Mishra21, Apr 2025 12:00 PMnaidunia.com

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों के कारण लीवर से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग अक्सर लिवर से जुड़े लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं, जिससे लिवर कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है।

लिवर कैंसर के लक्षण

लिवर कैंसर बहुत तेजी से फैलता है। इसके होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं। समय रहते इन्हें पहचान कर बीमारी का इलाज कराया जा सकता है। चलिए जानते हैं लिवर कैंसर के लक्षण-

बार-बार उल्टी होना

लिवर कैंसर होने पर मरीज को बार-बार उल्टी या मतली जैसा महसूस होता है। इसके अलावा पेट में सूजन भी होता है।

तेजी से वेट लॉस होना

बिना किसी डाइटिंग या एक्सरसाइज किए अगर अचानक वेट लॉस हो रहा है, तो यह लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है।

स्किन और आंखों का पीला पड़ना

लिवर कैंसर की वजह से बिलीरुबिन लेवल बढ़ सकता है, जिससे आंखों की सफेद परत और स्किन पीली पड़ जाती है।

थकान और कमजोरी

बिना किसी काम के किए अगर थकान और कमजोरी महसूस हो रही है, तो यह लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है।

भूख न लगना

लिवर कैंसर होने पर भूख कम लगती है। इस बीमारी में कुछ हल्का खाने पर भी पेट भर हुआ महसूस होता है।

ये हैं लिवर कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

शुगर का काल है यह हरा पत्ता, शरीर में लाता है जान