5 समस्याओं में फायदेमंद होता है मदार का पत्ता, जानें इस्तेमाल करने का तरीका


By Arbaaj30, Mar 2025 12:30 PMnaidunia.com

मदार का पत्ता कई समस्याओं में बहुत फायदेमंद साबित है। आइए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल किस समस्या में कैसे करना चाहिए।

पांच समस्याओं में फायदेमंद

मदार का पत्ता शरीर से जुड़ी पांच समस्याओं में रामबाण साबित होता है। दरअसल, इसमें मौजूद पोषक तत्व के कारण इसका पत्ता फायदेमंद होता है।

बवासीर से राहत

बवासीर की समस्या में मदार का पत्ता फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको मदार के पत्ते को धूप में सूखा लेना है और इसे जला कर धुआं लेना है।

जोड़ों के दर्द से राहत

जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए मदार के पत्ते का इस्तेमाल करना चाहिए। मदार के पत्ते को पीस कर उसमें नमक मिला लें फिर दर्द वाली जगह पर लगाएं और मालिश करें।

सूजन कम करे

मदार के पत्तों को एंटी इंफ्लेमेटरी पाया जाता है। मदार के पत्ते गर्म तवे पर रख कर गर्म करें। फिर उसके ऊपर सरसों तेल लगा लें। फिर गर्म होने के बाद उसे सूजन वाली जगह पर बांध दें।

दाद और खुजली से राहत

इसके लिए मदार के पत्ते को पीस लें फिर इसमें इसी के फूलों का दूध मिला लें। अब इसे दाद वाली जगह पर लगाएं।

हड्डियों की चोट में फायदेमंद

मदार के पत्ते को गर्म करें और चोट वाली जगह पर हल्दी-चूना मिला कर लगा लें। फिर मदार का गर्म पत्ता बांध लें। रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह तक काफी आराम मिलेगा।

इन पांच समस्याओं में मदार का पत्ता फायदेमंद होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वजन कम करने के लिए घर पर बनाएं लाल चाय