मदार का पत्ता कई समस्याओं में बहुत फायदेमंद साबित है। आइए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल किस समस्या में कैसे करना चाहिए।
मदार का पत्ता शरीर से जुड़ी पांच समस्याओं में रामबाण साबित होता है। दरअसल, इसमें मौजूद पोषक तत्व के कारण इसका पत्ता फायदेमंद होता है।
बवासीर की समस्या में मदार का पत्ता फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको मदार के पत्ते को धूप में सूखा लेना है और इसे जला कर धुआं लेना है।
जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए मदार के पत्ते का इस्तेमाल करना चाहिए। मदार के पत्ते को पीस कर उसमें नमक मिला लें फिर दर्द वाली जगह पर लगाएं और मालिश करें।
मदार के पत्तों को एंटी इंफ्लेमेटरी पाया जाता है। मदार के पत्ते गर्म तवे पर रख कर गर्म करें। फिर उसके ऊपर सरसों तेल लगा लें। फिर गर्म होने के बाद उसे सूजन वाली जगह पर बांध दें।
इसके लिए मदार के पत्ते को पीस लें फिर इसमें इसी के फूलों का दूध मिला लें। अब इसे दाद वाली जगह पर लगाएं।
मदार के पत्ते को गर्म करें और चोट वाली जगह पर हल्दी-चूना मिला कर लगा लें। फिर मदार का गर्म पत्ता बांध लें। रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह तक काफी आराम मिलेगा।
इन पांच समस्याओं में मदार का पत्ता फायदेमंद होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ