खून की कमी दूर करने के लिए खाएं ये 5 चीजें


By Sahil30, Oct 2024 01:00 PMnaidunia.com

खून की कमी दूर करने वाले फूड

शरीर में खून की कमी होने पर स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चलिए जान लेते हैं कि खून बढ़ाने के लिए डाइट में किन फूड्स को शामिल करना चाहिए।

चुकंदर खाएं

आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर चुकंदर को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। इसका सेवन जूस या सलाद के तौर पर किया जा सकता है।

अनार खाएं

अनार में आयरन, विटामिन C और फाइबर होते हैं। यही कारण है कि अनार खाने से शरीर में खून बढ़ने लगता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

सेहतमंद रहने के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें। माना जाता है कि पालक जैसी सब्जियां खाने से शरीर में खून की कमी नहीं रहती है।

अखरोट और बादाम खाएं

आयरन, कॉपर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट और बादाम खाएं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे शरीर में खून की कमी जल्दी पूरी होती है।

गुड़ के साथ तिल खाएं

आयरन और कैल्शियम से भरपूर काले तिल को गुड़ के साथ खाएं। इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी नहीं रहती है।

टमाटर खाएं

टमाटर का जूस पिएं या सलाद के तौर पर इसका सेवन करें। इससे शरीर में धीरे-धीरे खून की कमी दूर होती है।

अंडा खाएं

अगर आप अंडा खाते हैं तो इसका सेवन करना शुरू कर दें। माना जाता है कि अंडे खाने से शरीर में खून की कमी नहीं रहती है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लौंग का पानी पीने से क्या होता है?