फटी एड़ियों के लिए 5 घरेलू नुस्खे


By Arbaaj26, Nov 2024 12:55 PMnaidunia.com

सर्दी के तापमान के कारण पैरों की एड़ियां फटती है, जो सुंदरता को कम करती है। लेकिन इससे निजात भी पाया जा सकता है। आइए इसके 5 घरेलू नुस्खे जानते है।

जैतून का तेल लगाएं

फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए जैतून का तेल काफी फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले जैतून तेल से एड़ियों की मसाज करें। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-ई पाया जाता है।

शहद लगाएं

अगर एड़िया फट रही हो, तो बाल्टी में पानी और 1 कप शहद को मिलाएं और उस पानी में 10 मिनट तक पैरों को रखें।जब तक एड़िया ठीक न हो जाएं यह उपाय करते रहें।

गुलाब जल लगाएं

त्वचा के लिए गुलाब का जल काफी लाभकारी माना जाता है। अगर आपके पैरों की एड़ियां फट रही है, तो उस पर गुलाब का जल लगाएं। ऐसा करने से एड़ियां मुलायम होती है।

नारियल का तेल लगाएं

सोने से पहले रात को एड़ियों में नारियल तेल लगाएं यानी उसको अच्छे से मसाज करके मोजा पहन लें। सुबह पानी से एड़ियों को साफ करें।

एलोवेरा लगाएं

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए रात में गुनगुने पानी से एड़ियों को धो लें और फिर उस पर एलोवेरा जेल लगाएं। जेल लगाने के बाद मोजा जरूर पहन लें और सुबह उठकर एड़ियां साफ करें।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में मनी प्लांट की सुरक्षा कैसे करें?