कान में जमा जिद्दी मैल के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू उपाय


By Ram Janam Chauhan31, Dec 2024 04:09 PMnaidunia.com

अगर आपको कान में गंदगी की समस्या काफी लंबे समय से है, तो आज हम कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने पर इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

नमक पानी का इस्तेमाल करें

इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं, फिर इसे ड्रॉपर की सहायता से कानों में डालें और कुछ देर बाद कान साफ कर लें।

जैतून का तेल इस्तेमाल करें

जैतून के तेल को हल्का गर्म कर 2-3 बूंदे कानों में डालें, इससे मैल नरम हो जाएगा और इसे निकालने में आसानी होगी।

सेब का सिरका इस्तेमाल करें

इसे बनाने के लिए सेब का सिरका और पानी की मात्रा बराबर रखें, फिर 2-3 बूंदे कानों में डालें और कुछ देर बाद कान साफ कर लें।

बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए एक कप पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इसकी 2-3 बूंदे कानों में डालें और कुछ देर बाद रुई की मदद से मैल निकालें।

बादाम का तेल इस्तेमाल करें

बादाम के तेल को हल्का गर्म कर कानों में डालें 15-20 मिनट बाद फिर किसी नरम कपड़े के जरिए मैल को बाहर निकल लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें

इन नुस्खों को महीने में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे कानों की गंदगी को दूर रखने और बैक्टीरिया से बचाने में मदद मिल सकती है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर आपको बताए गए किसी भी घरेलू नुस्खे से एलर्जी की समस्या है, तो ऐसे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

दांत हो रहे हैं पीले, तेजपत्ता से करें सफेद