कई लोगों के दांत धीरे-धीरे पीले होने लगते है समय पर साफ न करने से ज्यादा ही पीले हो जाते है। चेहरे की खूबसूरती में दांतों का भी अहम रोल होता है।
अगर आपके दांत पीले हो रहे है, तो उसको सही करना चाहिए। दांत पीले होने न केवल खराब लगता है बल्कि दांत से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।
अगर पीले दांत से छुटकारा पाना है, तो तेजपत्ते का घरेलू उपाय बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। इसका पेस्ट बनाकर लगाने से पीलापन दूर होता है।
तेजपत्ते से पेस्ट बनाने के लिए आपको 3 तेज पत्ता, 1 चम्मच सेंधा नमक, 5 लौंग और थोड़ी मात्रा में नीम की सूखी हुई पत्तियां चाहिए होंगी।
3 तेज पत्ता, 1 चम्मच सेंधा नमक, 5 लौंग और नीम की सूखी हुई पत्तियां को एक साथ रखकर मिक्सर में पीस लें। बारीक होने के बाद शीशे में स्टोर करें।
सुबह तैयार पेस्ट थोड़ा सा लें और कुछ बंद सरसों का तेल डालकर मिक्स करें फिर ब्रश की मदद से दांतों को साफ करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर पीलापन दूर होता है।
तेजपत्ता में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन-ए और विटामिन-सी पाया जाता है।
इस तरह तेजपत्ते का इस्तेमाल करके पीले दांत सफेद हो सकते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ