सिर में जूं कई वजहों से होता है, जिसके कारण सिर में खुजली होने लगती है। जूं एक कीड़ा होता है, जो शरीर के बाल वाली जगहों पर पाया जाता है। जूं जीवित रहने के लिए व्यक्ति के खून को पीता है।
सिर में जूं होने से व्यक्ति बार-बार बालों में हाथ फेरता है। जूं खत्म करने के लिए घरेलू उपाय का सहारा लिया जा सकता है।
सिर से जूं खत्म करने के लिए बालों में प्याज का रस लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद बालों में शैंपू करें। प्याज का रस हफ्ते में 2 बार लगाना चाहिए।
जूं से छुटकारा पाने के लिए नीम का पेस्ट लगाएं, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। नीम के पत्तों को उबालकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम 1 घंटा लगा रहने दें।
अक्सर रोज न नहाने से भी सिर में गंदगी जमती है और जूं की समस्या बढ़ती है। इसलिए, रोजाना स्नान करें और सिर की सफाई रखें।
जूं को सिर से खत्म करने से लिए जैतून का तेल लगाना चाहिए। जैतून का तेल सिर से जूं को जल्द ही खत्म करने में कारगर माना जाता है।
सिर से जूं निकालने के लिए कंघी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंघी की मदद से जूं को निकल लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कंघी दूसरे को न दें।
इन उपायों की मदद से जूं को खत्म किया जा सकता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ