दाढ़ी काली रखने के 5 घरेलू उपाय


By Arbaaj07, Jan 2025 09:20 AMnaidunia.com

अगर आप दाढ़ी को लंबे समय तक काली रखना चाहते हैं, तो 5 घरेलू उपायों को आजमाना चाहिए। आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं।

दाढ़ी काली

उम्र से पहले कई लोगों के दाढ़ी के बाल सफेद होने लगते है, यह उनकी गलत डाइट के कारण हो सकता है। अनहेल्दी खाना के कारण बालों पर असर पड़ता है।

आंवला का उपाय

आंवला का पाउडर और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर उसको दाढ़ी पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने से दाढ़ी लंबे समय तक काली रहती है।

गुड़हल का उपाय

रात को पानी में गुड़हल की पत्तियां और फूल भिगोकर रखें। सुबह उनको पीस लें और फिर दाढ़ी पर लगाएं। इसे लगाने से दाढ़ी काली रहती है।

प्याज का उपाय

दाढ़ी को लंबे समय तक काला रखने के लिए आप प्याज का रस लगा सकते है। घर पर प्याज से रस निकाले और दाढ़ी पर लगाएं। 15-20 मिनट पर दाढ़ी को पानी से धो लें।

भृंगराज का उपाय

दाढ़ी काली रखने के लिए भृंगराज पाउडर में शिकाकाई और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर दाढ़ी पर लगाएं। इस उपाय को हफ्ते में 1 बार लगाएं।

डाइट रखें अच्छी

इन उपायों के अलावा आप डाइट का भी ध्यान रखें। एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन वाली चीजों को शामिल करें। अच्छी डाइट से भी दाढ़ी जल्दी सफेद नहीं होती है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रात को गुनगुने पानी में 3 चीजें मिलाकर पिएं, सुबह तक पेट होगा साफ