अगर आपके मोजे से बदबू आ रही हो तो क्या करें?


By Ram Janam Chauhan28, Jan 2025 12:57 PMnaidunia.com

अक्सर मोजे पहनने के बाद बदबू आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों को करने से राहत मिल सकती है।

मोजों की बदबू के लिए बेकिंग सोडा

अगर मोजे को पहनने के बाद बदबू आती है, तो ऐसे में बेकिंग सोडा को जूतों में छिड़कें। ऐसा करने से बदबू दूर हो सकती है।

मोजों की बदबू के लिए सिरका

मोजों से बदबू दूर करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बाल्टी पानी में सिरके को डालें फिर मोजों को भिगोएं।

मोजों की बदबू के लिए नींबू

नींबू के रस का इस्तेमाल मोजों से बदबू दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए पानी में नींबू रस डालकर मोजों को भिगोकर रख दें।

मोजों की बदबू के लिए टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ बूंदों को पानी में डालें और मोजों को भिगोकर साफ करें।

मोजों की बदबू के लिए टी बैग

अगर आप सूखे टी बैग को जूतों और मोजों में रखते हैं, तो इससे बदबू की समस्या को दूर करने में सहायता मिल सकती है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको बताए गए किसी भी घरेलू नुस्खे से किसी तरह की समस्या है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

मोती जैसे चमकते दांतों के लिए ऐसे करें देखभाल