भारतीय रेलवे के 5 सबसे लंबे रूट


By Arbaaj04, Jun 2025 04:39 PMnaidunia.com

भारतीय रेल भारत के कई राज्यों को एक दूसरे से जोड़ती है। रेल में रोजाना लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं।

रेलवे के 5 सबसे लंबे रूट

भारतीय रेल छोटे रूट से लेकर लंबे रूट कर चलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि रेलवे के 5 सबसे लंबे रूट कौन से है?

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस

यह भारत का सबसे लंबा रेल रूट है। यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है, जिसकी दूरी 4,273 किलोमीटर है।

कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस

यह भारत की दूसरी बड़ी रेल रूट है, जो 3782 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के कटरा से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती है।

कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस

यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के कटरा से मैंगलोर तक का सफर करती है, जिसकी दूर 3674 किलोमीटर है। यह तीसरा बड़ा रूट है।

न्यू तिनसुकिया-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से बेंगलुरु तक के बीच चलती है, जिसकी दूर लगभग 3615 किलोमीटर है। यह चौथी सबसे लंबी रेल रूट है।

गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस 

यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के तिरुवनंतपुरम तक चलती है, जिसकी दूर 3552 किलोमीटर है। यह भारतीय रेल की पांचवी लंबी रेल रूट है।

भारतीय रेल छोटे रूट से लेकर बड़े-बड़े रूट पर चलती है। रेल भारतीय लोगों के लिए एक सुविधाजनक साधन माना जाता है। ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

UPI से सुरक्षित पेमेंट करने के लिए ध्यान रखें 4 बातें