क्या ये 5 प्लेयर्स आरसीबी को जिताएंगे आईपीएल 2024 का खिताब?


By Shivansh Shekhar06, Mar 2024 04:34 PMnaidunia.com

आईपीएल में आरसीबी का लक

आईपीएल में सबसे ज्यादा किसी टीम की लक खराब रही है वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। लेकिन इस बार 5 खिलाड़ी खिताब का सूखा खत्म कर सकते हैं।

कप्तान डुप्लेसिस

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान पिछले साल बनाया गया था।

गजब के हैं रिकॉर्ड

फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में आरसीबी के लिए विराट के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं और उनका रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है।

विराट कोहली

विराट कोहली किसी भी परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में खूब रन बनता है। विराट ने सबसे ज्यादा शतक भी आईपीएल में लगाए हैं।

इस बार होगा चमत्कार?

अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विराट कोहली इस बार अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने में सफल होते हैं? उनका फॉर्म भी लाजवाब है।

मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम अभी पूरे वर्ल्ड में गूंज रहा है। सिराज ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद से सामने वाली टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल भी अभी प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कई बड़ी जिताऊ पारियां खेली हैं। उनका बल्ला अकेला सामने वाली टीम पर भारी है।

कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रेड में लिया है। ग्रीन ने थोड़े दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 175 रनों की शानदार टेस्ट पारी खेली है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम टेस्ट में कहर बरपा सकते हैं ये 7 भारतीय खिलाड़ी