आईपीएल में सबसे ज्यादा किसी टीम की लक खराब रही है वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। लेकिन इस बार 5 खिलाड़ी खिताब का सूखा खत्म कर सकते हैं।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान पिछले साल बनाया गया था।
फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में आरसीबी के लिए विराट के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं और उनका रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है।
विराट कोहली किसी भी परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में खूब रन बनता है। विराट ने सबसे ज्यादा शतक भी आईपीएल में लगाए हैं।
अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विराट कोहली इस बार अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने में सफल होते हैं? उनका फॉर्म भी लाजवाब है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम अभी पूरे वर्ल्ड में गूंज रहा है। सिराज ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद से सामने वाली टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल भी अभी प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कई बड़ी जिताऊ पारियां खेली हैं। उनका बल्ला अकेला सामने वाली टीम पर भारी है।
कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रेड में लिया है। ग्रीन ने थोड़े दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 175 रनों की शानदार टेस्ट पारी खेली है।