भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज जीत चुकी है।
इस आखिरी टेस्ट को जीत कर टीम इंडिया इंग्लैंड को 4-1 से सफाया करना चाहेगी। ऐसे में 7 भारतीय खिलाड़ियों पर इस बार नजर जरूर होगी।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर का शानदार आगाज किया है। इससे पहले 2 दोहरे शतक लगा चुके यशस्वी की नजर तीसरे पर होगी।
कुछ दिनों से वापस फॉर्म में नजर आ रहे शुभमन गिल पर भी इस आखिरी टेस्ट मैच में दबाव होगा, क्योंकि 3 नंबर जैसे बड़े स्थान पर वो भूमिका निभा रहे हैं।
सरफराज खान को उनकी काबिलियत के चलते टीम में जगह बनी, जिसके बाद वो एक टेस्ट में हिट हुए तो दूसरे में फ्लॉप हो गए। ऐसे में उनके लिए यह टेस्ट महत्वपूर्ण होगा।
धर्मशाला के अंतिम टेस्ट में पिछले मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज विकेटकीपर ध्रुव जुरेल पर भी टीम की निगाहें होंगी। जुरेल ने जुझारू पारी रांची में खेली थी।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर किसी को शक नहीं है। साथ ही धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को जरूर मदद मिलेगी क्योंकि वहां की हवा में भी नमी रहती है।
एक स्टार ऑलराउंडर होने के नाते रविंद्र जडेजा का योगदान धर्मशाला के आखिरी टेस्ट मैच में होने वाला है। हालांकि, जडेजा की काबिलियत को सभी जानते हैं जो परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढालते हैं।