सर्दियों के दिनों में तुलसी की पत्तियों का पानी पीना सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। आइए जानते हैं किन 5 कारणों से इसका सेवन करना चाहिए।
सर्दियों में शरीर से जुड़ी कई समस्याएं होती है, जिसको हम देसी तरीके से भी इलाज कर सकते हैं। उन्हीं देसी इलाज में से एक तुलसी की पत्तियों का पानी हैं।
ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या आम है, लेकिन कई बार समस्या बन जाती है। ऐसे में तुलसी की पत्तियों का पानी पीना चाहिए।
सर्दियों में अक्सर लोग तला-भुना खाते है, जिसके कारण शरीर में टॉक्सिक पदार्थ जम जाते है। इसको बाहर निकलने के तुलसी की पत्तियों का पानी पीना चाहिए।
सर्दियों के मौसम में वायरल इंफेक्शन का अधिकतर लोगों को होता है। ऐसे में अगर आप तुलसी की पत्तियों का पानी पिएंगे, तो वायरल इंफेक्शन को ठीक कर सकते हैं।
यदि आप सर्दियों में रोज तुलसी की पत्तियों का पानी पीते हैं, तो आपका पाचन पहले से मजबूत और बेहतर होने लगता है।
तुलसी की पत्तियों का पानी सर्दियों में पीने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है, जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है।