सर्दी-जुकाम में मूंगफली खाने के जबरदस्त फायदे


By Ram Janam Chauhan14, Dec 2024 03:30 PMnaidunia.com

मूंगफली पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं, इसके फायदों के बारे में-

शरीर को गर्म रखें

सर्दियों में रोजाना मूंगफली का सेवन करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है, जिससे सर्दी-जुकाम की समस्या से राहत मिलती है।

बलगम से राहत दिलाए

मूंगफली में प्राकृतिक तेल गले में जमे बलगम से राहत दिलाने में मदद करता है। जिससे सांस लेने में आसानी होती है।

फैटी एसिड से भरपूर

मूंगफली ओमेगा-6 फैटी एसिड से भरपूर होता है, जिसके कारण शरीर में सूजन कम और सर्दी-जुकाम से आराम मिलता हैा

विटामिन ई से भरपूर

मूंगफली में विटामिन ई का बेहतरीन स्रोत माना जाता है। साथ ही, इसे खाने से गले की सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है।

शरीर को ताकत दें

आमतौर पर सर्दी-जुकाम में लोगों को कमजोरी महसूस होती है। ऐसे में मूंगफली का सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिल सकती है।

इम्यूनिट बढ़ाने में मदद करें

मूंगफली में जिंक, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलती है।

डॉक्टर से सलाह लें

सर्दी-जुकाम होने पर किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। ऐसा करना सेहत के फायदेमंद हो सकता है।

सर्दी-जुकाम होने पर मूंगफली का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सर्दियों में स्ट्रॉबेरी खाने के 5 फायदे