ये 5 संकेत बताते हैं कि आदमी का आने वाला है अच्छा वक्त


By Arbaaj24, Aug 2023 12:26 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का दिन हमेशा एक सा नही होता है। जीवन में अच्छे और बुरे दोनों तरह के दिन आते हैं।

संकेत

आइए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि अच्छा वक्त आने से पहले कौन-कौन से संकेत मिलने लगते हैं।

पूर्वाभास

जब इंसान का अच्छा समय आने वाला होता है, तो उसे भविष्य का पूर्वाभास होने लगता है। व्यक्ति जिसके बारे सोचता है वो बात सच होने लगती हैं।

पेड़-पौधे

अगर आपके घर में पेड़-पौधे लगे है और अचानक ही खिलने लगे है, तो समझ लीजिए आपके अच्छे दिन आने वाले है।

इज्जत

यदि आपके साथ वाले लोग पहले से ज्यादा आपकी तारीफ और इज्जत करने लगे है, तो ये अच्छे समय का संकेत है।

सकारात्मक ऊर्जा

अच्छा समय आने से पहले ही आपको चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा महसूस होने लगती है। सकारात्मक ऊर्जा का महसूस होने भी इसी का संकेत है।

सपना

अच्छा समय आने से पहले सपने में पेड़-पौधे, देवी-देवता या खजाना नजर आने लगता है। अगर इनमें से कुछ भी सपने में दिखाई देता है, तो अच्छे समय का संकेत हो सकता है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुख-समृद्धि के लिए घर के मंदिर में रखें ये 5 चीजें