डेस्क जॉब वाले दिन में 10 मिनट जरूर करें ये 5 एक्सरसाइज


By Ram Janam Chauhan15, May 2025 05:40 AMnaidunia.com

लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने के कारण आपके शरीर में दर्द महसूस होता है, तो इन 5 आसान और मजेदार एक्सरसाइज को ट्राई कर सकते हैं।

उंगलियों को स्ट्रेच करें

कीबोर्ड और माउस पर ज्यादा देर काम करने से उंगलियों में दर्द हो सकता है। ऐसे में इसे करने पर दर्द से राहत मिल सकती है।

कंधों को घुमाएं

कीबोर्ड पर लंबे समय तक उंगलियां चलाने के कारण कंधों में दर्द की समस्या होना आम है। इसलिए, कंधों को घड़ी की दिशा में गोल घुमाएं और फिर उल्टी दिशा में घुमाएं।

सीटेड स्पाइनल ट्विस्ट एक्सरसाइज करें

इस एक्सरसाइज को करने के लिए कुर्सी पर बैठकर कमर को दाएं और बाएं घुमाएं। इससे पीठ में अकड़न की समस्या कम हो सकती है।

गर्दन को गोल घुमाएं

लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने से गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में गर्दन को गोल-गोल घुमाने से फायदा मिल सकता है।

लेग स्ट्रेच एक्सरसाइज करें

कुर्सी पर बैठकर लेग स्ट्रेच करने के लिए पैरों को आगे की ओर सीधा करें और पंजों को ऊपर-नीचे करें।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको शरीर में किसी प्रकार का दर्द है, तो ऐसे में एक्सरसाइज करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

चावल को घुन से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय