क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले आकर्षक ऑफर को देखकर अधिकांश लोग इसे इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले ये 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए।
कभी भी क्रेडिट कार्ड के लिमिट से ज्यादा खर्च ना करें। इससे आपके ऊपर ओवरलिमिट चार्ज हो सकता है। साथ ही, सीबिल स्कोर में भी गिरावट आती है।
आप जब भी क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदते हैं, तो करीब 30 या 40 दिन तक किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगता है। इसलिए, ब्याज दर के बारे में जानकारी लें।
किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेते समय ये जरूर देखें कि इसका लेट पेमेंट चार्ज, सालाना चार्ज और कैश चार्ज आदि। इससे आपको भविष्य में किसी तरह का झटका नहीं लगेगा।
आमतौर पर अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो पूरे बिल का कुछ हिस्सा आपको भरने के लिए कहा जाता है और बाकी राशि अगले महीने ब्याज के साथ आती है। इसलिए, मिनिमम ड्यू के बारें में जरूर जानकारी लें।
कई बार क्रेडिट कार्ड में आपको शॉपिंग, ट्रैवल, डाइनिंग और मूवी के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। जिसे आपको समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं, तो इन 5 बातों को जरूर ध्यान रखें। इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं आएगा।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com