बिजली का बिल कम करने के 5 तरीके


By Ram Janam Chauhan23, May 2025 03:48 PMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम आ चुका है और इस समय लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण घर का बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इन 5 आसान टिप्स को फॉलो करने से बिजली का बिल कम हो सकता है।

बिजली के समानों को प्लग से निकालें

बिजली के कई सामान जैसे कि टीवी, चार्जर, फ्रिज, ओवन को बंद करने के बाद भी प्लग से नहीं निकालते हैं। जिसके कारण बिजली खपत होती है। इसलिए, इन्हें बंद करने के बाद प्लग से जरूर निकालें।

LED बल्ब इस्तेमाल करें

अगर आप घर में पुराने पीले रंग का बल्ब इस्तेमाल करते हैं, तो उसे निकालकर LED बल्ब को लगाना बेहतर विकल्प हो सकता है। साथ ही, इससे बिजली बिल भी कम हो सकता है।

दिन में ब्लब बंद रखें

सुबह और दोपहर के समय कमरों में सूऱज की रोशनी आमतौर पर सभी के घरों में आती है। इसलिए, कमरे के बल्ब को जरूरत ना होने पर बंद रखें।

फ्रिज बार-बार ना खोलें

अगर लोग फ्रिज बार-बार खोलते हैं, तो इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है। जिसके कारण बिजली के बिल में बढ़ोतरी हो सकती है।

एसी का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें

अगर आप कमरे को ठंडा करने के लिए एसी इस्तेमाल करते हैं, तो एसी और पंखा साथ में चलाएं इससे रूम को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलेगी।

फॉलो करें ये उपाय

अगर आप बिजली बचाने के लिए इन 5 तरीकों को फॉलो करते हैं, तो इससे बिजली बिल कम करने में मदद मिल सकती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

भारत के इस राज्य में होती है सबसे ज्यादा लीची