बालों को तेज धूप से बचाने के 5 उपाय


By Lakshita Negi01, Apr 2025 04:00 PMnaidunia.com

गर्मियों में तेज धूप सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि बालों को भी डैमेज करते है। सन रेज से बाल ड्राई, रफ और कमजोर हो सकते हैं। ज्यादा धूप में रहने से स्कैल्प पर पसीना आता है, जिससे बाल जल्दी गंदे और कमजोर हो जाते हैं। आइए जानें गर्मियों में बालों को धूप से बचाने के उपाय।

सिर को ढक कर रखें

जब भी बाहर जाएं, तो टोपी, दुपट्टा या स्कार्फ पहनें ताकि बालों पर डायरेक्ट सन रेज न आएं और बाल सेफ रहें।

सन प्रोटेक्शन हेयर स्प्रे लगाएं

बालों के लिए खास सनस्क्रीन यो प्रोटेक्टिव हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें, इससे बाल सूरज की गर्मी से बचाता है।

गुनगुने या ठंडे पानी से हेयर वॉश

गर्म पानी बालों को और ज्यादा ड्राई बना सकता है, इसलिए बालों को ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से वॉश करना अच्छा होता है।

हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल

हफ्ते में एक बार कोकोनट ऑयल, एलोवेरा या दही का हेयर मास्क लगाएं। इससे बालों में मॉइस्चर बना रहता है और बाल हेल्दी रहते हैं।

हीट स्टाइलिंग कम करें

गर्मियों में पहले से ही बालों को गर्मी झेलनी पड़ती है, ऐसे में हीट टूल्स जैसे स्ट्रेटनर कर्लर का इस्तेमाल कम करें।

ज्यादा शैंपू न करें

गर्मियों में रोज शैंपू करने से बालों में नेचुरल मॉइस्चर खत्म हो सकती है, इसलिए हल्के और सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।

आप भी गर्मियों में बालों को हेल्दी और शाइनी रखने के लिए इन टिप्स को आजमाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

पेट की जलन होगी कम, अपनाएं 5 देसी नुस्खे