दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाएंगे ये 5 टिप्स


By Arbaaj10, Jun 2025 12:56 PMnaidunia.com

दिल्ली में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी हो चुका है। अगले कुछ तीन उमस भरी गर्मी दिल्ली वालों को झेलनी पड़ सकती है। साथ ही, गर्म हवा भी चलेगी।

गर्मी के बचाव के उपाय

अगर आप दिल्ली शहर में रहते है और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

हल्के कपड़े पहनें

गर्मी से बचाव का सबसे आसान उपाय हल्के कपड़े पहनना है। हल्के कपड़े पहनने से शरीर को ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होती है।

घर से बाहर न निकलें

तेज धूप के कारण लू लग सकती है इसलिए दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें। खासकर, 12 बजे से लेकर 4 बजे के बीच नहीं निकलें।

हल्का भोजन करें

गर्मी में पेट भर कर और मसालेदार भोजन को खाने से बचना चाहिए। ऐसे भोजन की जगह हल्का भोजन ताकि, पाचन ठीक रहे।

रसीले फल खाएं

अक्सर लोग गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन के शिकार होते है, क्योंकि शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे बचने के लिए डाइट में रसीले पानी वाले फल शामिल करें।

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें

दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए दोपहर से लेकर शाम के 5 बजे तक कमरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखनी चाहिए।

इन टिप्स को फॉलो करने से गर्मी से राहत मिल सकती है। इस तरह की ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिल्ली में गर्मी का कहर, अगले 3 दिन रहेगा ऐसा मौसम