ये हैं 5 विलेन खिलाड़ी, जिनके कारण श्रीलंका से हारी टीम इंडिया


By Shivansh Shekhar05, Aug 2024 06:00 PMnaidunia.com

भारत की करारी हार

श्रीलंका के खिलाफ भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 32 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। 241 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 208 रन पर ढेर हो गई।

दमदार शुरुआत के बाद फ्लॉप

टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई।

5 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो

आइए हम आपको यह बताते हैं कि वो कौन से 5 खिलाड़ी रहे, जिनके फ्लॉप शो के कारण टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। फिलहाल 3 मैचों की सीरीज 1-0 पर खड़ी है, वहीं एक टाई हुई है।

कोहली हुए फेल

श्रीलंका के खिलाफ आग उगलने वाला कोहली का बल्ला नहीं चलना एक बहुत बड़ा कारण रहा। दूसरे ODI में विराट ने केवल 14 रन ही बनाए।

वापसी के बाद श्रेयस अय्यर फ्लॉप

टीम इंडिया में वापसी करने के बाद श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चल रहा है। लगातार 2 मैचों में फ्लॉप होने के कारण टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ा।

केएल राहुल हुए फेल

बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह टीम में खेल रहे केएल राहुल भी फेल हो रहे हैं। राहुल ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भी 31 रन बनाए।

शिवम दुबे हुए फुस्स

बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में जगह बना चुके शिवम दुबे भी फुस्स हो गए। पहले ODi में टीम को जीत की मुंह में पहुंचा के आउट हो गए। वहीं, दूसरे में खाता ही नहीं खुला।

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर को भी बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है। उसके बावजूद भी बॉलिंग में धार दिखा रहे सुंदर बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ODI में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज