शरीर में विटामिन-B12 की कमी बताएंगे ये 5 संकेत


By Sahil02, Oct 2023 10:28 AMnaidunia.com

चुभने का एहसास

जब हमारे बॉडी के अंदर किसी तरह का पिन या सुई चुभती है तो उसका एहसास एक जलन या चुभन की तरह होता है।

बॉडी के हिस्सों में

यह आमतौर पर हाथ और पांव में ज्यादा होता है, लेकिन ऐसी चुभन आपके शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है।

बिना किसी संकेत के

ऐसे दर्द या चुभन शरीर में बिना किसी संकेत के ही हो जाते हैं जिसके कारण हमें काफी कठिनाइयों होने लगती है।

मूंह में समस्या

Vitamin B12 की कमी से मुंह के भीतर समस्याएं हो सकती हैं, जो आपको काफी ज्यादा पीड़ा देती है। यह डराने वाली बात हो सकती है।

मूंह के अंदर

मूंह के अंदर होने वाली समस्याओं में छाले, घाव, जीभ में सूजन और लालिमा शामिल हैं। यह काफी ज्यादा तकलीफ देती हैं।

RBC कम

Vitamin B12 की कमी शरीर में जब होती है तो ब्लड में RBC कम हो जाता है जिससे हमें कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं।

चिड़चिड़ापन

Vitamin B12 की कमी होने के कारण शरीर में चिड़चिड़ापन और कई तरह के परिवर्तन होने लगते हैं। मन भी शांत नहीं लगता है।

Megaloblastic Anemia

शरीर में Vitamin B12 की कमी काफी गंभीर रूप से हो जाए, तो इससे Megaloblastic एनीमिया हो जाता है। जो बेहद खतरनाक हो सकता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं शरीर में विटामिन-डी