15 दिनों में चेहरा होगा नूरानी, करें ये 5 योगासन


By Ritesh Mishra01, Feb 2025 08:30 AMnaidunia.com

महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी खूबसूरती को बढ़ाना चाहता है। इसके लिए कई लोग अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिसके इफेक्ट से ज्यादा साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

चेहरे पर चमक लाने वाले योगासन

ऐसे में चेहरे पर चमक लाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन बताएंगे, जिसकी मदद आप 15 दिन में अपने चेहरे को नूरानी बना सकेंगे।

सिंह आसन

चेहरे पर निखार लाने के लिए सिंह आसन बेहतर विकल्प है। इस आसन को करने के लिए जीभ को बाहर निकाले और शेर की गर्जना करनी होती है। ऐसा नियमित करने से स्किन पर चमक आती है।

चेहरे पर चमक के लिए भुजंगासन

इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर हाथों की मदद से शरीर के ऊपरी हिस्सों को उठाना होता है। इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

चेहरे को नूरानी बनाने के लिए शवासन

शवासन की मदद से चेहरे को नूरानी बनाने में मदद मिलती है। इस आसन को करने से स्ट्रेस दूर होता है, जिससे चेहरे पर चमक आती है।

नूरानी चेहरे के लिए ताड़ासन

इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर की तरफ खींचें। इससे शरीर में खिंचाव आता है, जिससे स्किन का ग्लो बढ़ता है।

नूरानी चेहरे के लिए उत्तानासन

चेहरे का नूर बढाने के लिए उत्तानासन जरूरी है। इसके लिए खड़े होकर आगे की ओर झुकें और हाथों से जमीन छुएं।

आसन करने के फायदे

इन आसनों को रोजाना करने से चेहरे पर चमक के साथ-साख मांसपेशियां मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Depression और Anxiety होगी कम, अपनाएं 5 टिप्स