5G Network: फोन में ऐसे करें कनेक्ट, मिलेगी स्पीड, बदलेगी जिंदगी


By Vinita sinha2022-12-15, 17:38 ISTnaidunia.com

4जी सिम करें अपडेट

5जी का लाभ लेने नए सिम की जरूरत नहीं हैं। लेकिन 5जी फोन का होना जरूरी है।

iphone यूजर्स के लिए ये नियम

iphone SE 2022, 12, 13, 14 सीरीज को 5जी सपोर्ट दिया जा रहा है।

एपल ने किया ios 16.2 अपडेट

iphone सेटिंग में सेलुलर पर क्लिक करें। वायस एंड डेटा सेटिंग के 5जी आटो और 5 जी आन के आप्शन दिखेंगे।

जियो में 5जी ऐसे करें एक्टिवेट

सेटिंग एप ओपन करें । मोबाइल नेटवर्क में जाकर सिम चुनें। प्रेफ्रर्ड नेटवर्क में 5जी नेटवर्क टाइप चुनें।

एयरटेल में 5जी कनेक्ट करने के स्टेप्स

एयरटेल थैंक्स एप इंस्टाल करें। सेटिंग में जाएं। नेटवर्क मोड में 5जी, 4जी, 3जी के आप्शन दिखाई देंगे।

वोडा-आइडिया यूजर्स का इंतजार

v-i ने 5जी की सर्विस अभी शुरू नहीं की है। यूजर्स को इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

इंटरनेट की स्पीड 4G से 10 गुना तेज

5G में की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 GBPS तक पहुंच सकती है।

Perfume in Winter : सर्दियों में सोच-समझकर लगाएं इत्र, रसायनयुक्त परफ्यूम से बचें