व्यवहार में दिखें ये लक्षण, तो समझ लें सामने वाला जलता है आपसे


By Ritesh Mishra23, Feb 2025 07:03 AMnaidunia.com

कई बार कुछ लोग हमारे करीबी होते हुए भी जलन की भावना रखते हैं। सामान्य तौर पर जलन की भावना तब आती है, जब सामने वाला आपसे बेहतर हो।

जलने वाले लोग कैसे होते हैं?

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका कोई करीबी आपसे ईर्ष्या तो नहीं करता है।

उपलब्धियों को छोटा गिनना

अगर कोई व्यक्ति आपसे ईर्ष्या करता है, तो वो आपकी उपलब्धियों या मेहनत को कम आंकने की कोशिश करता है। वह आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करेंगा।

आपकी तारीफ से जलना

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है, वो आपकी तारीफ सुनकर खुश होने की बजाय चुप या असहज हो जाएगा। यह ईर्ष्या का संकेत हो सकता है।

आपकी कॉपी करना

जलने वाला इंसान अक्सर आपके स्टाइल, आइडियाज, कपड़ों या आपके काम करने के तरीके को नकल करता है। वे आपकी तरह बनने की कोशिश करेंगे लेकिन कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

आपके सुख में दुखी और दुख में खुश रहना

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो वो आपको परेशान देखकर खुश हो सकता है। जब आप खुश होते हैं, तो वह खुद को उदास या चिड़चिड़ा महसूस कर सकता है।

आपकी एब्सेंस में चुगलियां करना

जलने वाले लोग आपके सामने दोस्ती का दिखावा कर सकते हैं लेकिन आपके पीठ पीछे आपसे जलन की भावना रखते हैं।

बिना वजह के गुस्सा दिखाना

अगर कोई व्यक्ति बिना वजह के गुस्सा दिखाता है और छोटी सी बात पर रिश्ता तोड़ने की कोशिश करता है, तो यह जलन की भावना हो सकती है।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

भ्रामरी प्राणायाम से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे अद्भुत फायदे