रोड पर चलते समय दिखें ये 7 चीजें तो बदल लें अपना रास्‍ता


By Ayushi Singh04, Jul 2024 11:00 AMnaidunia.com

रोड पर चलते समय कुछ चीजों का दिखना अशुभ माना जाता है। अगर गलती से ये चीजें देख लेते हैं, तो उसका असर जीवन में पड़ सकता है। इसलिए, सड़क पर चलते समय इन 5 चीजें को नजर अंदाज करना बेहद जरूरी है-

नींबू-मिर्च

अक्सर सड़क पर नींबू-मिर्च फेंके होते हैं, जिनके ऊपर गलती से पैर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन पर पड़ता है। जीवन में अलग-अलग तरह की अशुभ घटनाएं होने लगती हैं।

बालों का गुच्छा

सड़क पर बालों के गुच्छे पड़े होते हैं। इसे अपवित्र माना जाता है और इन पर राहु का प्रभाव होता है। इसलिए, कभी-भी नहीं छूना या लांघना चाहिए। इसका प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है।

मृत जानवर

अक्सर सड़क पर घटनाओं की वजह से जानवर की मौत हो जाती है। लेकिन, भूलकर भी मृत जानवर को लांघना या उसके ऊपर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। ऐसा कुछ देखने से रास्ता बदल लेना चाहिए।

कुंडा

सुबह के समय में लोग घर की सफाई करते हैं, जिसका कुंडा बाहर रोड पर फेंक देते हैं। इससे भी बचकर निकलना चाहिए, क्योंकि लोगों के घर से निकली ऊर्जा का प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है।

टूटा फर्नीचर

अक्सर लोग घर का बेकार टूटा फर्नीचर रोड पर रखते हैं, जिसे अशुभ माना जाता है। इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है और तरक्की रूक जाती है।

फूल

अक्सर लोग पूजा घर की सफाई करके उसकी सामग्री को रास्ते पर फेंक देते हैं। इन चीजों पर पैर या लांघना नहीं चाहिए। इससे जीवन पर प्रभाव पड़ता है और भगवान नाराज हो सकते हैं।

भोजन

लोग घर के बासी खाने को किसी जानवर को न देने से वह रास्ते पर फेंक देते हैं, जिससे अन्न देवता का अनादर होता है। इसलिए रास्ते में भोजन पड़ा हो तो रास्ता बदल लें।

इन 7 चीजों को रोड पर चलते समय नजर अंदाज करना चाहिए । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रोटी बनाते समय न करें ये 4 गलतियां, होगी धन की हानि