इन 8 बीमारियों में जरूर करें केले का सेवन


By Ritesh Mishra05, Feb 2025 12:59 PMnaidunia.com

12 महीने मिलने वाला केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। वजन बढ़ाने से लेकर कम करने तक में केले का सेवन किया जाता है।

केले का सेवन

केले का सेवन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने में भी मददगार है। आज हम इस लेख में जानेंगे किन लोगों को केले का सेवन जरूर करना चाहिए।

अच्छे मूड के लिए केले का सेवन

केले में ट्रिप्टोफैन नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में सेरोटोनिन बढ़ता है। इससे तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है और मूड अच्छा रहता है।

एसिडिटी और पेट की जलन

केले में नेचुरल एंटासिड पाया जाता है, जो शरीर की गैस, एसिडिटी और जलन को दूर करने में मददगार है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को सुधारता है और कब्ज से राहत दिलाता है।

कमजोरी और थकान दूर करने के लिए केला

केले में नेचुरल शुगर होती है, जो तुरंत एनर्जी बूस्ट करता है। स्पोर्ट्समैन और जिम जाने वाले लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए केला

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए केला खाना फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम ज्यादा और सोडियम कम होता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

Constipation और पाचन की समस्या

केले में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो पेट को साफ रखने और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मददगार है। रोजाना एक केला खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत रहता है।

हड्डियों की कमजोरी दूर करने में मददगार

केले में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। यह ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है।

रोजाना केला खाने से वजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.com

त्वचा पर कब नारियल तेल नहीं लगाना चाहिए?