आम के पत्तों से करें ये उपाय, मिलेगा छप्परफाड़ पैसा


By Shivansh Shekhar13, Oct 2023 06:54 PMnaidunia.com

आम का पत्ता

सनातन धर्म में आम के पत्ते का महत्व काफी अधिक होता है। किसी भी शुभ कार्य में आम के पत्ते का उपयोग किया जाता है।

मंगल का कारक

ज्योतिष शास्त्र में आम के पेड़ को मंगल का कारक बताया गया है। इसलिए इसके पत्ते को मांगलिक कार्य में उपयोग करना शुभ होता है।

कई परेशानियां दूर

ज्योतिष शास्त्र में आम के पत्ते से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर व्यक्ति की परेशानियां कम की जा सकती है।

मुख्य द्वार पर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों को एक कलावे में बांधकर लगाने से समस्याओं का अंत होता है।

भगवान गणेश के पास

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि भगवान गणेश के पास आम के पत्ते रखने से और मंदिर को आम के पत्तों से सजाने से घर में धन की कमी नहीं होती है।

भगवान गणेश के पास

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि भगवान गणेश के पास आम के पत्ते रखने से और मंदिर को आम के पत्तों से सजाने से घर में धन की कमी नहीं होती है।

कलश पर सजाएं

एक कलश में जल भरकर आम के पत्तों को रख दें, इससे घर में सुख-शांति आती है और कभी भी नकारात्मकता का वास नहीं होता है।

शनिवार के दिन

यदि कड़ी मेहनत करने के बाद सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन आम के पेड़ की पूजा करें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें।

शनि दोष से मुक्ति

यदि चंद्रमा और शनि और राहु का दुष्प्रभाव है तो आम के पेड़ पर एक चम्मच काले तिल के दानों के साथ 1 चम्मच दूध चढ़ाएं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धनतेरस के दिन आखिर क्यों खरीदते हैं नए बर्तन? जानें