आटा गूंथते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी बरकत


By Kushagra Valuskar14, Apr 2023 12:08 PMnaidunia.com

रोटी

रोटी बनाने के लिए अच्छी तरह से आटा गूंथना जरूरी है। बिना आटे के गूंथे रोटी नहीं बन सकती।

ज्योतिष-वास्तु शास्त्र

लोग आटा तो गूंथते हैं, लेकिन कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इसके महत्व के बारे में बताया है।

नकारात्मकता

इन बातों को यदि अनदेखा किया तो सेहत से लेकर दांपत्य जीवन नर्क बन सकता है।

किन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में जानिए आटा गूंथते समय किन बातों का ध्यान रखने से जीवन में बरकत बनी रहती है।

बरकत

हमेशा नहाने के बाद ही आटा गूंथे। आटा गूंथते समय तांबे के बर्तन में पानी लें। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है।

सेहत

बचा हुआ आटा फ्रिज में रखना और उसका बाद में इस्तेमाल करना बीमारी का कारण बनता है।

पितृ दोष

आटा गूंथने के बाद गोला बनाएं तो उसमें उंगलियों से निशान बना दें। गोल आटे से बनी रोटियां खाना पितृ दोष का कारण बन सकती है।

पानी

आटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को फेंक कर बर्बाद न करें। इसे पौधों में डाल दें या अन्य काम में उपयोग कर लें।

ढककर रखें

आटा गूंथने के बाद उसे ढक कर रखना चाहिए, ताकि उसपर नकारात्मक ऊर्जा का वास ना हो।

रोटियां

आटा गूंथने के बाद रोटियां बना लें। ज्यादा देर तक रखे आटे पर कीटाणु आ सकते हैं।

वास्तु नियम

जब भी किचन में जाएं तो वासु शास्त्र नियमों का पालन करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

क्यों मनाते हैं बैसाखी? जानें इससे जुड़ा धार्मिक महत्व